देहरादून। चंद्रशेखर बुड़ाकोटी, अप्रैल 15 -- साक्षरता के लिहाज से राष्ट्रीय औसत को पीछे छोड़ चुके उत्तराखंड के लोग यातायात के नियमों का पाठ पढ़ने और पालन करने में पीछे हैं। राज्य में पांच साल की अवधि में राज्य में ओवरस्पीड से वाहन चलाने के मामलों में नौ गुना और यात्री वाहनों में ओवरलोडिंग चार गुना से ज्यादा बढ़ चुकी है। परिवहन विभाग द्वारा विभिन्न अपराधों में किए चालानों की पांच साल के आंकड़ों में यह तस्वीर सामने आ रही है। ये आंकड़े राज्य के लोगों की यातायात नियमों के प्रति लापरवाही को जाहिर कर रहे हैं। ये आंकड़े वर्ष 2020-21 से लेकर 31 जनवरी 2025 तक के हैं। यातायात नियमों का उल्लंघन इसलिए भी चिंता की वजह है, क्योंकि राज्य को हादसों के लिहाज संवेदनशील राज्य माना जाता है। राज्य में हर साल हादसों और उनमें जान गंवाने वालों की संख्या कम नहीं ह...