देहरादून, अगस्त 2 -- उत्तराखंड के 12 जिलों (हरिद्वार छोड़कर) में हुए त्रिस्तरीय पंचायतों के लिए जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधान के कुल 10831 पदों के लिए हुए चुनाव के परिणाम शुक्रवार दोपहर तक जारी किए गए। इनमें से सदस्य जिला पंचायत के 358 पद, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 2974 पद और ग्राम प्रधानों के 7499 पद शामिल हैं। इसके साथ ही 12 जिलों में 28 जून से प्रभावी आचार संहिता शुक्रवार शाम छह बजे समाप्त हो गई।दो चरणों में हुआ था मतदान प्रदेश में इस बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव दो चरणों में 24 और 28 जुलाई को कराए गए थे। दोनों चरणों में कुल 69.16 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें पुरुषों की तुलना में महिलाओं का मतदान प्रतिशत अधिक रहा। पुरुषों ने 64.23 प्रतिशत और महिलाओं ने 74.42 प्रतिशत वोट डाले। पहली बार राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट प...