देहरादून, मार्च 22 -- उत्तराखंड में इस साल गर्मियों में तापमान कहर बरपा सकता है। मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के आधार पर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण-एनडीएमए ने सभी राज्यों के साथ रणनीति बनाना शुरू कर दिया। शुक्रवार को राज्यों के साथ ऑनलाइन बैठक में एनडीएमए अधिकारियों ने इस वर्ष अस्पतालों में अलग से हीट स्ट्रोक रूप बनाने, स्कूलों का समय बदलने और मनरेगा श्रमिकों के लिए कार्य के समय को परिवर्तित करने का सुझाव दिया। साथ ही हर राज्य को हीट वेव के मद्देनजर नोडल अधिकारी नियुक्त करने को भी कहा है। एनडीएमए के दिल्ली मुख्यालय से हुई ऑनलाइन बैठक में राज्य से आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास सचिव वीके सुमन के साथ यूएसडीएमए के एसीईओ आनंद स्वरूप, डीआईजी राजकुमार नेगी,जेसीईओ मो.ओबैदुल्लाह अंसारी, डॉ.बिमलेश जोशी शामिल हुए। बैठक में आईएमडी के वैज्ञानिक डॉ.नर...