देहरादून, जुलाई 9 -- उत्तराखंड के राज्य कर विभाग की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन विंग ने मंगलवार को देहरादून में करोड़ों का फर्जी आईटीसी घपला पकड़ा है। आयरन और स्टील कारोबार से जुड़ी फर्म में टैक्स चोरी का यह घपला कई सालों से चल रहा था। कई ई-वे बिल में भारी वाहनों के दर्शाए गए नंबर ई रिक्शा, कार, थ्री व्हीलर के निकले हैं, जिनमें बाहर से देहरादून में 15-20 टन माल की सप्लाई दर्शाई गई है। जांच में पांच करोड़ रुपये के फर्जी आईटीसी लाभ लेने की पुष्टि हुई है। फर्म ने गलती स्वीकारते हुए मौके पर ही 1.35 करोड़ रुपये जमा करवा दिए हैं। राज्य कर आयुक्त सोनिका ने टैक्स वसूली वृद्धि के साथ ही कर चोरी रोकने के निर्देशों के बीच मंगलवार को राज्य जीएसटी के एडीशनल कमिश्नर गढ़वाल जोन पीएस डुंगरियाल, ज्वाइंट कमिश्नर एसआईबी अजय कुमार के नेतृत्व में टीम ने आयरन और स्टी...