देहरादून, फरवरी 10 -- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) का लाभ पूरे देश को मिलेगा। उन्होंने कहा कि जैसे मां गंगा उत्तराखंड से निकलकर पूरे भारत को जीवन देती हैं, वैसे ही यूसीसी भी राज्य से निकलकर पूरे राष्ट्र को लाभ पहुंचाएगी। रविवार को भाजपा के संगठनात्मक चुनावों के संबंध में आयोजित कार्यशाला के बाद मीडिया से बातचीत में यह विश्वास जताया। Ganga in Uttarakhand गुजरात में यूसीसी को लेकर कमेटी गठित होने पर खुशी जताते हुए सीएम ने कहा कि यूसीसी का लाभ पूरे देश को मिलेगा। यूसीसी का लक्ष्य पूरे राष्ट्र में एकसमान कानून लागू करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...