देहरादून, जनवरी 30 -- पीपीएसए के अध्यक्ष व पेस्टलवीड एकेडमी के चेयनमैन डॉ. प्रेम कश्यप गुरुवार को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में राष्ट्रीय खेलों के तहत चल रहे उत्तराखंड बनाम तमिलनाडु के बास्केटबाल मैच में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा ये राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड में खेलों के एक नए युग की शुरुआत करेंगे। इस दौरान उत्तराखंड बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष व मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील कुमार,कुलविंदर सिंह गिल महासचिव भारतीय बास्केटबॉल महासंघ, जुगराज सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष भारतीय बास्केटबॉल महासंघ, मंदीप ग्रेवाल,अजय सूद सचिव बास्केटबॉल महासंघ हिमाचल प्रदेश और अजीज महासचिव तमिलनाडु बास्केटबॉल संघ भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...