देहरादून, जुलाई 11 -- सहकारी बैंकों के कर्मचारियों को दी जाएगी विश्वविद्यालय में ट्रेनिंग किसानों, महिलाओं, युवाओं को सहकारिता से किया जाएगा आर्थिक रूप से सशक्त देहरादून, मुख्य संवाददाता। गुजरात त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय का कैंपस उत्तराखंड में भी खुलेगा। विवि में गुजरात के साथ ही सहकारी बैंकों के कर्मचारियों को भी ट्रेनिंग देने के साथ ही नवाचार से जोड़ा जाएगा। सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने गुजरात दौरे के दौरान शुक्रवार को घोषणा की। कहा कि भारत के पहली राष्ट्रीय सहकारी विश्वविद्यालय, त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय का एक कैंपस उत्तराखंड में भी स्थापित किया जाएगा। उत्तराखंड के सहकारी बैंक गुजरात राज्य सहकारी बैंक के साथ मिलकर सहकारी बैंकों के कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण और नवाचार के क्षेत्र में अनुबंध किया जाएगा। विवि सहकारी क्षेत्...