नई दिल्ली, जनवरी 11 -- उत्तराखंड में जल्द ही 23 नई स्पोर्ट्स एकेडमी खुलेंगी। इन स्पोर्ट्स एकेडमी में 920 एथलीट और हजार खिलाड़ी ट्रेनिंग ले सकेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद टिहरी गढ़वाल में शनिवार को खेलकूद और सांस्कृतिक महोत्सव के समापन कार्यक्रम में ये जानकारी दी। इस दौरान सीएम ने कहा कि राज्य सरकार देवभूमि उत्तराखंड को खेल भूमि के रूप में स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए 'खेलो इंडिया और फिट इंडिया' कैंपेन पर कहा कि इससे देश और प्रदेश के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिल रहा है और युवाओं को स्पोर्ट्स की ओर प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का ध्यान संस्कृति, स्पोर्ट्स और लोकल प्रोडक्ट्स को बढ़ावा देने पर है।पहले भी कर चुके एलान इससे पहले सीएम ने बीते साल...