लखीमपुरखीरी, जुलाई 10 -- उत्तराखंड के ऋषिकेश में मजदूरी करने गए इलाके के एक युवक की मंगलवार शाम पहाड़ का पत्थर गिरने के नीचे दबकर मौत हो गई। इस हादसे की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। घरवाले तुरंत ऋषिकेश के लिए रवाना हो गए। तिकुनियां कोतवाली के कड़िया ग्राम पंचायत के किशन नगर गांव निवासी 47 वर्षीय बलवीर सिंह दो दिन पहले उत्तराखंड राज्य के ऋषिकेश जिले के माला पौड़ी में मजदूरी करने गया था। बताया जाता है कि वहां उसके गांव के बाकी लोग पहले से काम कर रहे हैं। उनके बुलावे पर ही वह वहां मजदूरी करने गया था। पर काम पहले ही दिन मंगलवार को जब वह ट्राली में पत्थर भर रहा था, तभी अचानक ऊपर पहाड़ से एक पत्थर बलवीर के ऊपर गिर गया। वह उसके नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया। बलवीर को वहां मौजूद उसके साथी अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उसको मृत घोषित कर...