देहरादून, जनवरी 20 -- उत्तराखंड में कोरी ठंड खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। मौसम विभाग की बारिश और बर्फबारी की कई भविष्यावाणियां सही साबित नहीं हुई हैं। अब मौसम विभाग ने 22 जनवरी से पहाड़ों पर मौसम बिगड़ने के आसार जताए हैं। सोमवार को चटख धूप ने लोगों को कोरी ठंड से राहत दी है। देहरादून समेत प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क रहा और दिन के तापमान में जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया। आलम यह रहा कि अधिकतम तापमान सामान्य से दो से छह डिग्री तक ऊपर चला गया है। मौसम विभाग के अनुसार 21 जनवरी तक राज्य भर में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है। इस दौरान रात की ठंड लगभग स्थिर बनी रहेगी, जबकि इसके बाद कुछ क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान में हल्की वृद्धि दर्ज की जा सकती है, जिससे ठंड से थोड़ी राहत मिलने के संकेत हैं। यह भी पढ़ें...