हल्द्वानी, अक्टूबर 6 -- मोहन भट्ट हल्द्वानी। उत्तराखंड सरकार ने पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य को गंभीर खतरे से बचाने के लिए कोनोकार्पस पौधे को लगाने पर पूर्ण रोक लगा दी है। राज्य के प्रमुख सचिव ने सभी संबंधित विभागों को आदेश जारी कर न केवल नए पौधे लगाने से रोका है, बल्कि पहले से उगे हुए पौधों को तत्काल हटाने के निर्देश भी दिए हैं। इस मामले में दो सितंबर को पर्यावरण, वन और जलवायु मंत्रालय के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ फॉरेस्ट ने सभी प्रमुख सचिवों को आदेश जारी किए थे। इसी क्रम में उत्तराखंड के प्रमुख सचिव ने भी आदेश जारी किए हैं। आदेश के अनुसार, वन, पर्यावरण, नगर निगम और अन्य विभागों को सतर्क रहने और कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। विशेषज्ञों के अनुसार, कोनोकार्पस एक विदेशी प्रजाति का पेड़ है, जो तेजी से फैलता है और स्थानीय पारि...