देहरादून। शैलेन्द्र सेमवाल, मार्च 4 -- उत्तराखंड के कोचिंग संस्थानों पर सख्ती के लिए गठित कमेटी से नौ महीने बाद भी रिपोर्ट नहीं मिलने पर बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने नाराजगी जताई है। इस मामले में आयोग ने महानिदेशक-शिक्षा को पत्र लिखकर राज्यभर में संचालित कोचिंग संस्थानों पर कार्रवाई की शून्य प्रगति पर सवाल उठाए। साथ ही, शासन को भी कुछ सुझाव दिए गए। प्रदेशभर में कोचिंग संस्थानों के लिए नियम-कायदे बनाने के लिए पिछले साल मई में पांच सदस्यीय कमेटी बनाई गई थी। संयुक्त निदेशक-माध्यमिक शिक्षा डॉ. आनंद भारद्वाज की अध्यक्षता में बनी इस कमेटी में मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून, खंड शिक्षा अधिकारी-रायपुर, उप राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजपुर रोड की प्रधानाचार्य को शामिल किया गया था। दिल्ली के एक कोचिंग सेंटर में हुए ...