देहरादून, दिसम्बर 9 -- पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की नींव रख चुके टीएमसी के विधायक हुमायूं कबीर ऐलान कर चुके हैं कि यूपी में ढहाई गई बाबरी मस्जिद जैसी मस्जिद को फिर बनाया जाएगा। उनके इस बयान पर खूब बवाल हो रहा है। उनके बयान पर देशभर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी बंगाल विधायक के बयान की तीखी आलोचना की। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ अराजकता और वोट बैंक की राजनीति है। इन लोगों को लगता है कि इस प्रकार के काम करने से ही आगे बढ़ा जाएगा, लेकिन अब जनता इन्हें मुंह तोड़ जवाब दे रही है। एक चैनल से खास बातचीत में उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पश्चिम बंगाल विधायक हुमांयू कबीर के बाबरी मस्जिद बनाने को लेकर बड़ा दिया। सीएम धामी ने कहा, ये केवल अराजकता है, तुष्टीकरण है, वोट बैंक की राजनीति है। सीएम ध...