हल्द्वानी, अक्टूबर 4 -- उत्तराखंड में कूड़ाघर और पक्षियों से खतरे में हवाई सफर - हल्द्वानी, चम्पावत, अल्मोड़ा हेलीपोर्ट के पास डंपिंग जोन बढ़ा रहे जोखिम - हालिया हादसों से सबक न लेने पर यात्रियों की सुरक्षा दांव पर विशेष खबर :: बृजेंद्र मेहता हल्द्वानी। उत्तराखंड में धार्मिक पर्यटन को गति देने के लिए शुरू की गई हेली सेवाएं यात्रियों के लिए खतरे का सबब भी बन रही हैं। हल्द्वानी, चम्पावत और अल्मोड़ा हेलीपोर्ट के आसपास बने कूड़ा डंपिंग जोन से उठते चील-कौवों के झुंड हेलीकॉप्टर की उड़ान और लैंडिंग के दौरान पायलटों के पसीने छुड़ा रहे हैं। साथ ही हल्द्वानी हेलीपोर्ट की दीवार से सटे पेड़ों में छिपे बिजली के हाईटेंशन तार और उड़ते ड्रोन ने भी हवाई सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। हेरीटेज एविएशन प्राइवेट लिमिटेड कुमाऊं मंडल के 14 सर्किटों में हेली सेवा दे र...