देहरादून, फरवरी 22 -- उत्तराखंड के मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। राज्य के कई इलाकों में जहां बारिश-बर्फवारी से राहत मिलती दिखी तो वहीं कई इलाके कुदरत की मार झेलते भी नजर आए। इसके चलते कई हिस्सों में आवाजाही प्रभावित हुई। भारी ओलावृष्टि के चलते राज्य में आफत भरा माहौल बन गया। मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया है कि आने वाले दिन भी बारिश-बर्फवारी हो सकती है। जानिए मौसम के ताजा अपडेट। उत्तराखंड के कई इलाकों में जहां बारिश-बर्फबारी से राहत मिली है। वहीं चमोली जिले के कई इलाकों में भारी बर्फबारी से मुश्किलें पैदा हो गई हैं। इसके अलावा नैनीताल में कई स्थानों पर ओलावृष्टि ने आफत मचाई है। हालांकि शुक्रवार को ज्यादातर इलाकों में मौसम साफ रहा। मौसम विभाग ने 25 से 27 फरवरी तक बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है। यह भी पढ़ें- उत्त...