हल्द्वानी, मई 3 -- हल्द्वानी। कांग्रेस नेता यशपाल आर्य ने उत्तराखंड में कानून व्यवस्था के चरमराने का आरोप लगाते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि शांत उत्तराखंड अब अपराधियों के जंगल राज में तब्दील हो चुका है। अंकिता भंडारी हत्याकांड, नैनीताल, लालकुआं, किच्छा, उत्तरकाशी, बागेश्वर, थराली, मंगलौर और द्वाराहाट में बलात्कार व हत्या जैसी घटनाओं ने देवभूमि को कलंकित किया है। आर्य ने कहा कि भाजपा के आठ साल के शासन में बलात्कार, हत्या, लूट और डकैती जैसे अपराध बढ़े हैं। बेटी बचाओ का नारा खोखला साबित हुआ और लचर कानून व्यवस्था से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। जनता, खासकर महिलाएं असुरक्षित हैं। उन्होंने सरकार से तत्काल कड़े कदम उठाने और कानून व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द ठोस कदम नहीं उठाए तो वह आं...