देहरादून, मई 3 -- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अराजकतत्वों को किसी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा। मुख्यमंत्री धामी ने नैनीताल में नाबालिग पीड़िता के साथ हुई घटना में लिप्त अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की हिदायत दी। उन्होंने जिला प्रशासन को पीड़िता की देखभाल एवं उनके परिवार को पूरी सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि सरकार पीड़िता और उसके परिवार के साथ मजबूती के साथ खड़ी है।मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से भ्रामक जानकारियां देने और अफवाह फैलाने वालों की तत्काल पहचान कर उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। यह भी पढ़ें- नाबालिग के साथ रेप के बाद लोग एक-दूसरे की जान लेने पर उतारू थे.हाईकोर्ट की फट...