नई दिल्ली, फरवरी 26 -- बजट सत्र में हुए टिप्पणी विवाद में मंगलवार को पूर्व सीएम हरीश रावत भी कूद गए। उन्होंने मामले को लेकर भाजपा नेताओं के साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट पर भी निशाना साधा। रावत ने कहा कि भट्ट कांग्रेस पर समाज का बांटने का झूठा आरोप लगा रहे हैं,जबकि यह काम उनकी पार्टी भाजपा और उसके नेता करते हैं। सोशल मीडिया पर लिखी एक पोस्ट में रावत ने कहा कि टिप्पणी प्रकरण में दोषी को निर्णायक तौर पर दंडित करना आवश्यक है। रावत बोले-भाजपा नेता लगातार उत्तराखंडियत पर चोट कर रहे हैं। उत्तराखंड की संस्कृति पर पहली चोट तत्कालीन भूकानून हटाकर जमीनों की खरीद-फरोख्त को खुला सौदा बनाकर की। दूसरी चोट गैरसैंण और गैरसैंणियत का अपमान करके की। तीसरी चोट लिव इन रिलेशनशिप को कानूनी जामा पहनाकर हमारे पारिवारिक संस्कारों पर की। चौथी चोट विधानस...