देहरादून, अक्टूबर 9 -- अग्निवीर योजना के खिलाफ कांग्रेस अभियान तेज करेगी। गढ़वाल मंडल में अभियान पूरा करने के बाद कांग्र्रेस अब कुमाऊं मंडल में अभियान शुरू करने जा रही है। गुरूवार को गुरुवार को कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि अग्निवीर योजना देश के की सुरक्षा और युवाओं के रोजगार के लिहाज से बेहद खतरनाक है। इस योजना के पहले ही दिन से दुष्परिणाम सामने आ रहे हैं। देश की रक्षा में जान गंवाने वालों को शहीद का दर्जा तक नहीं दिया जा रहा है। पूरी योजना में विसंगतियां ही भरी हैं। चार साल बाद युवा बेरोजगार हो रहे हैं। पेंशन तक नहीं मिल रही है। न ही कैंटीन का लाभ दिया जाता है। युवा खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष कर्नल रामरतन नेगी ने कहा कि पहाड़ के युवाओं के...