उत्तरकाशी, मार्च 6 -- प्रधाननमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के दौरे पर हैं। पीएम मोदी का यह बीते 1 महीने में दूसरा प्रदेश दौरा है। नरेंद्र मोदी दोपहर 12:30 बजे हर्षिल में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। उससे पहले मोदी मां गंगा के शीतकालीन गद्दी स्थल कहे जाने वाले मुखवा पहुंचे। उनके साथ सीएम पुष्कर सिंह धामी भी हैं। मुखवा को मां गंगा का मायका भी कहा जाता है। पीएम मोदी ने यहां गंगा मां की आरती और पूजा-अर्चना भी की। आपको बताते हैं कि मुखबा का महत्व क्या है और यह उत्तराखंड में कहां पर है।कहां है मुखवा? मुखवा उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले का एक छोटा सा गांव है। मुखवा प्राकृतिक सुंदरता और अपने धार्मिक महत्व के लिए जाना जाता है। उत्तराखंड की बाकी जगहों की तरह यहां भी ट्रैकिंग के लिए काफी लोग आते हैं। मुखवा दरअसल पवित्र भागीरथी नदी के तट पर बसा हुआ ...