देहरादून, जुलाई 9 -- उत्तराखंड में मॉनसून ने इस बार पूरी ताकत के साथ दस्तक दी है। पहाड़ों से लेकर मैदानों तक, बारिश का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। आज मौसम विभाग (IMD) ने कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिसके चलते स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमें हाई अलर्ट पर हैं। जानिए आज कहां कैसा मौसम रहेगा।मॉनसून का कहर जारी उत्तराखंड में मॉनसून ने जून के आखिरी हफ्ते से ही अपनी रफ्तार पकड़ ली थी और अब यह आफत बनकर बरस रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, मॉनसून ट्रफ और बंगाल की खाड़ी से उठे निम्न दबाव क्षेत्र के कारण बारिश का सिलसिला और तेज हो गया है। पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और मैदानों में जलभराव की स्थिति ने जनlife को प्रभावित किया है।आज इन इलाकों में अलर्ट मौसम विभाग ने 9 जुलाई के लिए कुमाऊं मंडल के चार जिलों नैनीताल, चंपावत, पिथौराग...