देहरादून, मार्च 4 -- उत्तराखंड मुख्यमंत्री सिंह पुष्कर धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में उत्तराखंड में भी कर्मचारियों और अफसरों के लिए केंद्र सरकार की यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) को लागू करने की मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही कर्मचारियों की पदोन्नति में शिथिलता का लाभ देने की पुरानी मांग को भी पूरा किया गया। इससे विभागों में पदोन्नति के रास्ते खुलेंगे। कैबिनेट फैसलों की जानकारी देते हुए सचिव गोपन शैलेश बगोली ने बताया कि बैठक में 18 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। उत्तराखंड में मौजूदा समय में एक लाख कर्मचारी पुरानी पेंशन स्कीम योजना से जुड़े हैं। अक्तूबर 2005 के बाद नियुक्त हुए कर्मचारियों को नई पेंशन स्कीम के दायरे में लाया गया। इस योजना में अभी करीब सवा लाख कर्मचारी हैं। नई पेंशन स्कीम से जुड़े कर्मचारी एक दशक से लंबे समय से ओल्ड पेंशन ...