नई दिल्ली, मई 18 -- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार उत्तराखंड में पंचायत चुनाव कराने के लिए तैयार है। राज्य निर्वाचन आयोग इसकी तैयारी में जुट गया है। तैयारियां पूरी होते ही तिथि घोषित कर दी जाएगी। इस संबंध में प्रदेश में अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री धामी ने शनिवार को 'हिन्दुस्तान' से बातचीत में कहा कि पंचायत चुनावों को लेकर आयोग पहले से ही तैयारी में जुटा है। चुनाव को लेकर मतदाता सूची तैयार करने को प्रदेशभर में ब्लॉक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। चुनाव में प्रत्याशी सरकार की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जाएंगे। उन्होंने दावा किया कि जिला पंचायतों में भाजपा के प्रत्याशियों को बड़ी सफलता मिलेगी। पार्टी की ओर से भी जल्द ही तैयारी शुरू कर दी जाएगी।ओबीसी आरक्षण के लिए जल्द शुरू होगी प्रक्रिया उत्तर...