नई दिल्ली, जनवरी 6 -- आज यानी 6 जनवरी 2026 को सकट चौथ का पावन व्रत रखा जा रहा है। यह व्रत विशेष रूप से संतान की लंबी उम्र, अच्छे स्वास्थ्य और परिवार की सुख-समृद्धि के लिए किया जाता है। सकट चौथ को कई जगह संकष्टी चतुर्थी और तिलकुटा चौथ के नाम से भी जाना जाता है। इस व्रत में चंद्र दर्शन को सबसे अहम माना जाता है, क्योंकि चांद को अर्घ्य देने के बाद ही व्रत खोला जाता है। यही वजह है कि दिनभर उत्तराखंड समेत पूरे देश में लोग यह जानने को उत्सुक हैं कि आज सकट चौथ का चांद कितने बजे दिखाई देगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बिना चंद्र दर्शन के व्रत का पारण नहीं किया जाता। ऐसे में महिलाएं पूरे दिन संयम और श्रद्धा के साथ व्रत रखती हैं और रात में चंद्रमा के निकलने का इंतजार करती हैं।उत्तराखंड में चंद्रोदय का समय पंचांग के अनुसार उत्तराखंड के ज्यादातर इलाक...