देहरादून, दिसम्बर 17 -- Cold Wave: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने प्रदेश के मैदानी इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिससे ठंड और कोहरे को लेकर लोगों की चिंता बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है। IMD के मुताबिक देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल और आसपास के मैदानी जिलों में सुबह के वक्त दृश्यता काफी कम रह सकती है। कोहरे के कारण सड़क और रेल यातायात प्रभावित होने की आशंका जताई गई है। हालांकि दिन चढ़ने के साथ धूप निकलने से लोगों को कुछ राहत मिल सकती है। यह भी पढ़ें- दिल्ली में ठंड और प्रदूषण का डबल अटैक, आज भी छाया रहेगा कोहरा; पढ़िए मौसम अपडेट राजधानी देहरादून में न्यूनतम तापमा...