देहरादून, नवम्बर 28 -- राज्य के स्वास्थ्य उपकेंद्रों के लिए सरकार ने एएनएम और बहुद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मी के 48 पद मंजूर कर दिए। शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने एएनएम व एमपीडब्ल्यू के 24-24 पदों के सृजन के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी। मालूम हो कि राज्य के विभिन्न नौ विभिन्न जिलों में पहले से चल रहे और आठ नए प्रस्तावित स्वास्थ्य उप केंद्रों में नए पदों की जरूरत महसूस की जा रही थी। अभी हाल में स्वास्थ्य विभाग ने नए पदो के सृजन के लिए प्रस्ताव तैयार किया था। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि एमपीडब्ल्यू के 24 पद आउटसोर्स श्रेणी के हैं। जबकि एएनएम के पदों को सीधी भर्ती के जरिए भरा जाएगा। उत्तरकाशी के नौगांव विकासखण्ड की ग्राम पंचायत कंसेरू में स्वास्थ्य उपकेन्द्र कंसेरू के लिए भी एएनएम व एमपीडब्ल्यू के 1-1 पद स्वीकृत किये हैं। स्वास्...