देहरादून, मई 22 -- राज्य स्तरीय महिला उद्यमिता परिषद की उपाध्यक्ष विनोद उनियाल ने कहा कि उत्तराखंड में उद्यमिता नवाचार का गढ़ बनेगा। प्रदेशभर में चल रहे बूट कैंप आत्मनिर्भर भारत की दिशा में ठोस कदम हैं। युवा इससे सशक्त हो रहे हैं। उनियाल गुरुवार को ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय में आयोजित बूट कैंप में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं। उद्योग केंद्र और ग्राफिक एरा की ओर से आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में संस्थान के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। मुख्य अतिथि उनियाल ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम पूरे प्रदेश में आयोजित किए जा रहे हैं। बूट कैंप सिर्फ एक प्रशिक्षण कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह एक सोच, एक दृष्टिकोण है। युवाओं के लिए इस प्रकार की पहलें अत्यंत आवश्यक हैं, ताकि वे भविष्य में अपने और समाज के लिए भी परिवर्तन ला सकें। उन्होंने बूट कैंप क...