देहरादून, सितम्बर 23 -- उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी सरकार बड़ी तैयारी कर रही है। राज्य के सभी जिला मुख्यालयों और पर्यटन स्थलों को हवाई कनेक्टिविटी से जोड़ने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में सोमवार को मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने अहम बैठक की। उन्होंने ट्राली से आवाजाही वाले स्थलों पर पुल बनाने को भी कहा। उन्होंने कहा कि सभी ट्रालियों का सेफ्टी ऑडिट कराया जाए। मुख्य सचिव ने सोमवार को सचिवालय में वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट भाषण में शामिल बिंदुओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को सड़कों पर जल्द से जल्द क्रैश बैरियर लगाने के भी निर्देश दिए। यह भी पढ़ें- दिशा समिति की हुई पहली बैठक, सीएम धामी ने बताया योजनाओं की सफलता का फॉर्मूला मुख्य सचिव ने इस दौरान प्रदेश के 13 रोजगार केंद्रों को स्वरोजगार केंद्रों के रूप में विकसित करने को कहा। सा...