देहरादून, अक्टूबर 18 -- बेसिक और जूनियर शिक्षकों को अंतरजनपदीय तबादलों की सुविधा मिलेगी। शुक्रवार को शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने इसका आश्वासन दिया। यमुना कॉलोनी स्थित अपने कैंप आफिस में शिक्षा अधिकारियों और जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ पदाधिकारियों के साथ बैठक में शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार तबादला प्रक्रिया के मानक संशोधित करेगी। इसके तहत बेसिक-जूनियर शिक्षकों को अंतर जिला और एलटी कैडर शिक्षमंडलीय तबादलों की सुविधा दी जाएगी। जल्द ही इसका प्रस्ताव कैबिनेट में लाया जाएगा। बैठक में अपर सचिव एमएम सेमवाल,डीजी दीप्ति सिंह,माध्यमिक शिक्षा निदेशक मुकुल कुमार सती,बेसिक शिक्षा निदेशक अजय नौडियाल,जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष विनेाद थापा,महामंत्री जगवीर खरोला मौजूद रहे। सरकारी और अशासकीय स्कूलों में छात्र-छात्राओं को निशुल्क किताबें सम...