देहरादून, जुलाई 11 -- उत्तराखंड में मॉनसून ने इस बार प्रकृति का रौद्र रूप दिखाया है। आसमान से बरसते पानी से पहाड़ दरक रहे हैं, नदियां उफान पर हैं और सड़कें मलबे के ढेर में तब्दील हो चुकी हैं। मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जानिए आज कहां कैसा मौसम रहेगा।कई जिलों में अलर्ट मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, उत्तराखंड में मॉनसून इस समय अपने चरम पर है। देहरादून, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, और बागेश्वर जैसे जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। आज के लिए इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट लागू है, जिसका मतलब है कि 64.5 से 204.4 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है। कुमाऊं क्षेत्र, खासकर पिथौरागढ़ और चंपावत, में भी मूसलाधार बारिश की संभावना है, जबकि टिहरी और उत्तरकाशी में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं (40-50 किमी/घंटा) चल ...