देहरादून, जून 26 -- उत्तराखंड में मॉनसून ने इस बार समय से पहले दस्तक दे दी है और इसके साथ ही बारिश का रौद्र रूप भी देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग (IMD) के ताजा अपडेट के मुताबिक, आज राज्य के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक, बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया है, और कुछ क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। आइए, एक नजर डालते हैं उत्तराखंड के मौसम और मॉनसून की ताजा स्थिति पर।आफत बनकर बरस रहा है मॉनसून मौसम विभाग के अनुसार, इस साल मॉनसून ने उत्तराखंड में 20 जून को ही दस्तक दे दी, जो पिछले साल (27 जून) की तुलना में एक सप्ताह पहले है। कुमाऊं क्षेत्र से प्रवेश करने वाला मॉनसून तेजी से पूरे राज्य में फैल गया, जिसमें हरिद्वार के कुछ हिस्सों को छोड़कर सभी 12 जिले इसके प्रभाव में ह...