देहरादून, जून 1 -- उत्तराखंड में आपदा मित्र की तर्ज पर आपदा सखी भी नियुक्त की जाएंगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मानसून-2025 की तैयारियों को लेकर देहरादून में आयोजित कार्यशाला के दौरान यह घोषणा की। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आयोजित वर्कशॉप को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि 'आपदा सखी योजना' के तहत महिलाओं को आपदा से निपटने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यदि महिलाओं को यह जानकारी होगी कि विभिन्न आपदाओं के समय बचाव के लिए क्या करना है, तो आपदाओं के प्रभाव को कम करने में वे बड़ी भूमिका निभा सकती हैं। आपदा सखी-आपदा पूर्व चेतावनी, आपदाओं से बचाव को जागरूकता, प्राथमिक चिकित्सा, राहत एवं बचाव, राहत सामग्री बांटने,सूचना फैलाने, मनोवैज्ञानिक मदद आदि में सेतु के रूप में कार्य करेंगी। योजना के पहले चरण में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन...