देहरादून, मई 23 -- उत्तराखंड में आधार कार्ड बनाना अब आसान नहीं होने वाला है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि आधार कार्ड या फिर कोई भी अन्य सरकारी दस्तावेज बनाते वक्त आवेदक और उसके प्रमाणपत्रों का गहन सत्यापन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने धर्मांतरण के मामलों पर अब तक जिलास्तर पर की हुई कार्रवाई की रिपोर्ट भी मांगी। सीएम आवास में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ निरंतर अभियान चलाया जाए। टोल फ्री नंबर 1064 का व्यापक स्तर पर प्रचार करें, जिससे भ्रष्टाचार में लिप्त अफसर और कर्मचारियों पर बड़े स्तर पर कार्रवाई की जा सके। उन्होंने जिलास्तर पर सत्यापन अभियान कड़ाई से जारी रखने और संदिग्ध लोगों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री धामी ने कहा क...