देहरादून, सितम्बर 8 -- Aaj Ka Mausam Uttarakhand: उत्तराखंड में आसमानी आफत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। सितंबर महीने में भी बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने सोमवार को राजधानी दून समेत चार जिलों पौड़ी, बागेश्वर और नैनीताल के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही आकाशीय बिजली गिरने और तेज गर्जना की भी आशंका जताई गई है।मौसम विभाग की चेतावनी मौसम निदेशक डॉ. सीएस तोमर ने बताया कि पूरे प्रदेश में अगले एक सप्ताह तक रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी। उन्होंने कहा कि अलर्ट वाले जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश भी हो सकती है, जिसके चलते नदियों और नालों के जलस्तर बढ़ने, भूस्खलन और मार्ग अवरुद्ध होने की आशंका बनी रहेगी। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड वाले सावधान! IMD का 7 दिन अ...