देहरादून। हिन्दुस्तान, जून 2 -- उत्तराखंड में आज फिर मौसम बिगड़ने के आसार हैं। मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश में पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। पिथौगराढ़-बागेश्वर में भारी बारिश और पूरे प्रदेश में 50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि इस समय प्री-मॉनसून की बारिश हो रही है। जो प्रदेश में 6 जून तक जारी रह सकती है। 10 जून के बाद प्रदेश में मॉनसून की दस्तक हो सकती है। आंधी को लेकर प्रदेश के जिलों में अलर्ट रहने को कहा गया है।जून के पहले दिन चढ़ा पारा, दून में 37 पार पहुंचा जून के पहले दिन तापमान धूप खिलने और हल्की गर्म हवाएं चलने से बढ़ गया। दून में तापमान जहां 34 डिग्री तक चल रह...