नई दिल्ली, जनवरी 14 -- Weather 14 Jan: मौसम विभाग ने 17 और 18 जनवरी को उत्तराखंड के तीन पर्वतीय जिलों उत्तरकाशी , चमोली और रुद्रप्रयाग में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिलों में कोल्ड डे (शीत दिवस) की स्थिति रह सकती है। साथ ही राज्य के छह जिलों के मैदानी इलाकों में घने कोहरे को लेकर चेतावनी जारी की गई है। मौसम निदेशक डॉ. सीएस तोमर ने बताया कि बुधवार को राज्य के सभी जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर के साथ-साथ नैनीताल, चंपावत, पौड़ी और देहरादून के मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं घना कोहरा छाने के आसार हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में पाला पड़ने की चेतावनी दी गई है, जिससे ठंड बढ़ेगी और फसलों को नुकसान की आशंका है। यह भी पढ़ें- धान की खेती नहीं कर पाएंगे...