सहरसा, अप्रैल 23 -- सलखुआ, संवाद सूत्र। कोसी तटबंध के अंदर फरकिया दियारा के चिरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत अलानी निवासी सोचिंद्र निषाद के पुत्र सार्जन निषाद अपने परिवार के लालन-पालन के करने लिए गांव-घर से दूर मजदूरी करने के लिए उत्तराखंड के मायापुरी चमोली बीते नवंबर माह में गया था। जहां पांच महीना बीतने के बाद सोमवार की देर शाम अचानक कीचन रूम में गैस सिलेंडर फटने से उसके पूरे शरीर में आग पकड़ लिया। वहां आसपास में काम कर रहे अन्य लोगों ने उसके शरीर में लगे आग को किसी तरह बुझाया। जिसके बाद उसे वहां के नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां स्थिति नाजुक बताई जा रही है। वहां मौजूद घायल के रिश्तेदारों ने जानकारी देते हुए बताया कि आग लगने के कारण शरीर के दोनों कंधा को काफी हानि पहुंचाया है। हालांकि चिकित्सा उपचार की जा रही है। जख्मी ...