रुद्रप्रयाग, अक्टूबर 29 -- उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद में युवा कल्याण विभाग में उस वक्त हड़कंप मच गया जब प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) की एक महिला जवान ने विभाग के युवा कल्याण अधिकारी पर शारिरिक और मानसिक शोषण करने के गंभीर आरोप लगाए। महिला जवान ने कहा कि अधिकारी ने उनके साथ न सिर्फ अभद्रता की, बल्कि जबरन धक्का देकर उनके कपड़े भी फाड़ दिए। इस घटना का कथित वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिससे लोगों में रोष है और बवाल बढ़ गया है। पीड़िता ने इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस में दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। महिला जवान के अनुसार, वह विभागीय कार्य के सिलसिले में ऑफिस गई थीं, जहां अधिकारी ने उनके साथ अनुचित व्यवहार किया। उन्होंने पुलिस को बताया कि यह पहली बार नहीं था जब अधिकारी ने उनसे इस तरह का बर्ताव किया है। महिला जवान का कहना है कि उन्हें नियमित रूप...