रवि नेगी, अक्टूबर 15 -- उत्तराखंड में अजब-गजब चल रहा है। एक तरफ ऊर्जा निगम केंद्रीय विद्युत अपीलीय प्राधिकरण-अपटेल में लगातार एक के बाद एक तीन मुकदमे हार गया है। इन तीनों के केस हारने की वजह से ऊर्जा निगम को तीन विभिन्न कंपनियों को 783 करोड़ रुपये चुकाने होंगे, लेकिन इसका खामियाजा प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ेगा। यानी वसूली जनता से होगी। इन तीनों आदेश के लागू होने पर बिजली उपभोक्ताओं का बिजली बिल बढ़ जाएगा। बिजली के बिल में दस फीसदी तक की बढोतरी हो सकती है। अपने खर्च को पूरा करने के लिए ऊर्जा निगम शुरू से ही बिजली की दरें बढ़ाकर उपभोक्ताओं से वसूली करता आ रहा है। यह भी पढ़ें- 1000 रुपये में पानी कनेक्शन, बिल पर माफी योजना; दिवाली पर दिल्ली सरकार का तोहफा!आयोग ने अंतिम आदेश जारी किया ग्रीनको बुद्धहिल कंपनी से जुड़े केस में यूपी...