नई दिल्ली, जून 7 -- उत्तराखंड में एक बड़ा हादसा टल गया है। यहां सड़क पर एक हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। जिस समय में ये लैंडिंग हुई उस समय हेलीकॉप्टर में कुछ लोग भी सवार थे। हालांकि वह सभी सुरक्षित है और पायलय को मामूली चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि सड़क पर इमरजेंसी लैंडिंग के बाद हेलीकॉप्टर का पिछला हिस्सा कार पर गिर गया जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। उत्तराखंड के एडीजी कानून व्यवस्था डॉ. वी. मुरुगेशन ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रुद्रप्रयाग जिले के गुप्तकाशी में एक निजी हेलीकॉप्टर को तकनीकी खराबी के कारण आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...