देहरादून, सितम्बर 2 -- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सेवामुक्त अग्निवीरों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए बड़ा फैसला लिया है। अब उन्हें पुलिस, वन विभाग और अन्य वर्दीधारी पदों पर 10% आरक्षण मिलेगा। साथ ही शहीद परिवारों के लिए अनुग्रह राशि को कई गुना बढ़ाकर 50 लाख से डेढ़ करोड़ तक कर दिया गया है। सोमवार को कार्मिक एवं सतर्कता विभाग ने विधिवत तौर पर "उत्तराखंड राज्याधीन सेवाओं में समूह ग की सीधी भर्ती के वर्दीधारी पदों पर सेवायोजन हेतु क्षैतिज आरक्षण नियमावली-2025" जारी कर दी। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड BJP में अंदरूनी खटपट, पार्टी सांसद ने ही उठाया धामी सरकार पर सवालवर्दीधारी पदों पर मिलेगा सीधा लाभ इस नियमावली के तहत अब सेवामुक्त अग्निवीरों को पुलिस आरक्षी (नागरिक/पीएसी), उप निरीक्षक, प्लाटून कमांडर पीएसी, अग्निशामक, अग्निशमन द्वितीय अधिका...