हल्द्वानी, जुलाई 14 -- हल्द्वानी, संवाददाता उत्तराखंड प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन चंद्र वर्मा ने प्रदेश महामंत्री प्रकाश मिश्रा को निर्देश दिए हैं कि जिन नगर इकाइयों का कार्यकाल खत्म हो गया है या होने वाला है, उनके चुनाव जुलाई और अगस्त के आखिर तक निपटा लिए जाएं। उन्होंने कहा कि सितंबर में नवरात्रि शुरू हो जाएंगी, जिससे त्योहारों के समय व्यापारियों को समय नहीं मिल पाएगा। इसलिए, सभी नगर इकाइयों के चुनाव 31 अगस्त तक पूरे कर लिए जाएं। रुड़की, रानीखेत, बागेश्वर, नैनीताल, लालकुआं, हल्द्वानी, काशीपुर, खटीमा, सितारगंज और गदरपुर में चुनाव होने हैं। उन्होंने प्रदेश महामंत्री से कहा कि वे जिलाध्यक्षों और जिला प्रभारियों से संपर्क कर इन चुनावों को तय समय पर करवाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...