गाज़ियाबाद, नवम्बर 11 -- गाजियाबाद। उत्तराखंड के लोगों को जनपद में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। पीएमजेएवाई के तहत प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा और उत्तराखंड मूल के कार्ड धारकों को अस्पतालों में मोटी रकम खर्च करनी पड़ रही है। इससे मरीजों के परिजनों पर आर्थिक बोझ पड़ रहा है। गाजियाबाद में बहुत बड़ी आबादी उत्तराखंड के लोगों की है। उनके पीएमजेएवाई वार्ड भी मूल पते के ही बने हुए हैं। नए नियमों के मुताबिक, अब उत्तराखंड मरीजों को अपने मूल जिले से रेफर लेटर लाना अनिवार्य कर दिया गया है, तभी कार्ड से इलाज संभव होगा। इससे मरीजों को न केवल इलाज में देरी हो रही, बल्कि आर्थिक बोझ भी बढ़ गया है। सिद्धार्थ विहार निवासी देवभूमि उत्तराखंड समिति के सचिव नंद नेगी का कहना है कि उत्तराखंड सरकार इस नियम पर प...