नई दिल्ली, मार्च 1 -- भारत-चीन बॉर्डर पर उत्तराखंड में चमोली जिले के माणा में फंसे मजदूरों के लिए शनिवार को भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। चमोली जिले में बॉर्डर पर सड़कों की हालत खराब होने की वजह से सेना के हेलीकॉप्टर की मदद ली जा रही हैं। चमोली में हिमस्खलन का खतरा बरकरार है, जिसको देखकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चार घंटे में दूसरी बार आपदा परिचालन केंद्र का दौरा कर राहत व बचाव कार्य से जुटी जानकारी भी जुटाई। चमोली में हिमस्खलन और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। सीएम लगातार राहत कार्य का अपडेट ले रहे हैं और बचाव कार्य में जुटे जवानों को सख्त निर्देश भी दिए हैं। सीएम धामी ने कहा कि सरकार प्रभावित परिवारों के साथ है। सीएम धामी ने रेस्क्यू अभियान का निरीक्षण भी किया। सीएम धामी जोशीमठ स्थित आर्मी हेलीपेड प...