मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 12 -- भारतीय किसान यूनियन तोमर के प्रतिनिधि मंडल ने देहरादून में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को गन्ना का भाव 500 रुपये कुंतल, बकाया गन्ना भुगतान सहित 31 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भी सौपा। इसके साथ ही भाकियू तोमर की मुख्यमंत्री कार्यालय पर होने वाली पंचायत भी स्थागित हो गई। भाकियू तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने किसानों की विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर आगामी 13 दिसंबर को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री कार्यालय का घेराव कर पंचायत करने का आह्वान था। प्रशासन के बुलावे पर राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. संजीव तोमर, पवन त्यागी, तालिब हसन, उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष अंकित चौहान, चन्दन त्यागी, हनी बालियान सहित 41 किसानों के प्रतिनिधि मंडल के साथ देहरादून में मुख्यमंत्री पुष...