हल्द्वानी, जुलाई 2 -- हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (यूओयू) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। 50 से अधिक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए छात्र 10 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। यह प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी। अभी नए पाठ्यक्रमों में प्रवेश कब से शुरू होंगे, यह तय नहीं हो पाया है। कुलपति प्रो. ओम प्रकाश नेगी ने बताया कि यूओयू दूरस्थ शिक्षा के क्षेत्र में हर छात्र तक शिक्षा पहुंचाने के लिए तेजी से काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि मंगलवार से सभी पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। https://uou.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बताया कि जिन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षा होती है। उसके फार्म भी वेबसाइट में डाल दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...