देहरादून, नवम्बर 20 -- देहरादून। उत्तराखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन और देवभूमि मास्टर्स एथलेटिक्स एंड स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एसोसिएशन की ओर से देहरादून में 29 और 30 नवंबर को आठवीं उत्तराखंड मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के एथलेटिक्स मैदान में प्रतियोगिता होगी। इसे लेकर गुरुवार को समिति की बैठक हुई। प्रतियोगिता में उत्तराखंड के 35 वर्ष से अधिक आयु के महिला और पुरुष एथलीट प्रतिभाग करेंगे। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय नियमों, दिशा निर्देशों के अनुसार यह प्रतियोगिता 35 वर्ष से प्रारंभ होकर 5 वर्ष के आयु अंतराल में 100 वर्ष तक होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...