गाज़ियाबाद, दिसम्बर 12 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम स्थित शिप्रा मॉल में पर्वतीय प्रवासी जनकल्याण समिति द्वारा आयोजित पांच दिवसीय उत्तराखंड महोत्सव के तीसरे दिन शुक्रवार को पारंपरिक संस्कृति और लोक कला की झलक देखने को मिली। कार्यक्रम की शुरुआत समिति के अध्यक्ष सागर रावत ने मेले प्रांगण में बने मंदिर में सरस्वती वंदना कर की। कार्यक्रम में सबसे पहले बरखा, प्रज्ञा, प्रगति, श्रेया, शीतल, गौरी और प्रेरणा ने आकर्षक गणेश वंदना प्रस्तुत की। इसके बाद पहाड़ी गीतों की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मेले में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और पहाड़ी गीतों पर जमकर थिरके। मेले में लगी दुकानों पर लोगों ने पारंपरिक पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद लिया और क्षेत्रीय उत्पादों की खरीदारी की। कार्यक्रम में विजय रावत, बलराज नेगी, चिरंजीवी लाल भट्ट, मुकेश कठैत,...