लखनऊ, नवम्बर 8 -- बीरबल साहनी मार्ग स्थित पंडित गोविंद बल्लभ पंत सांस्कृतिक उपवन में रविवार से उत्तराखंड महोत्सव का आगाज होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। महोत्सव की पूर्व संध्या पर शनिवार को आयोजित डांडिया में महिलाओं ने धमाल मचाया। रंगारंग कार्यक्रम में उत्तराखण्ड की पारंपरिक संस्कृति, लोकसंगीत और नृत्य की अद्भुत झलक दिखी। पारंपरिक गीतों बेडू पाको बारामासा...और फुलदेई छम्मा-छम्मा...जैसे गीतों पर पुष्पा वैष्णो, हेमा बिष्ट, हरितिमा पंत, देवश्री पंवार, सुनीता रावत व शोभा समेत अन्य महिला कलाकारों ने प्रस्तुति दी। महापरिषद के सचिव राजेश बिष्ट ने बताया कि 18 नवंबर तक चलने वाले उत्सव में 200 से अधिक स्टालों में खरीदारी का अवसर मिलेगा। मंच पर कलाकार पर्वतीय कला और संस्कृति की प्रस्तुति देंगे। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री प...