नैनीताल, फरवरी 18 -- भाजपा के रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा और नैनीताल विधायक सरिता आर्या से मंत्री बनाने के नाम पर करोड़ों ठगने के मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। विधायकों की तरफ से पुलिस को दी तहरीर के मुताबिक कॉल करने वाला खुद को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बेटा जय शाह बता रहा था। अरोड़ा से तीन करोड़ रुपये की मांग की गई थी। सरिता आर्या से पार्टी फंड के नाम पर रुपए ठगने की कोशिश थी। विधायक सरिता आर्या के जनसंपर्क अधिकारी चंद्र शेखर गरवाल ने तल्लीताल थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इसमें बताया गया कि 13 फरवरी को एक अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि उन्हें उत्तराखंड के राजनीतिक निर्णय लेने को अधिकृत किया गया है। उसने विधायक को दिल्ली बुलाकर पार्टी फंड जमा करने की बात कही और कहा कि 14 फरवरी की शा...